हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गंगा मेला स्थल का जायजा लिया एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये आवश्यक दिशा निर्देश*
संभल (बहजोई) 7 नवंबर 2022
आज विकासखंड रजपुरा के ग्राम सिसौना डांडा में आयोजित गंगा मेले का जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने गंगा मेला का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और उन्होंने घाटों का निरीक्षण किया एवं घाटों पर लगे बल्ली एवं जाल चेक करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को देखा तथा गोताखोरों से विशेष जानकारी प्राप्त की।
और उन्होंने मेले में लगे एन आर एल एम के समूह के द्वारा लगाई गई दुकानों तथा विभागीय स्टालों एवं खाने पीने की वस्तुओं की दुकानों को देखते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने स्काउट गाइड की तरफ से लगाए गए खोया पाया कैंप का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेले में साफ-सफाई को देखते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि साफ सफाई की व्यवस्था मेला स्थल पर दुरुस्त रहे। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही ना की जाए।गोताखोर सतर्क रहें श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न ना हो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर संदीप वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार त्रिवेदी, डिप्टी कलेक्टर रामकेश धामा, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर, खंड विकास अधिकारी रजपुरा शिव प्रताप सिंह, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।