100 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 500 ग्राम यूरिया, 250 ग्राम फिटकरी व एक अदद स्कूटी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्ग दर्शन में व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में उ0नि0 पुरूषोत्तम आनन्द सिंह चौकी प्रभारी आजादनगर मय टीम को अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु लगाया गया था । उ0नि0 पुरूषोत्तम आनन्द सिंह मय हमराही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति को पकड़ा गया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो स्कूटी पर 20- 20 लीटर के पाँच सफेद प्लास्टिक की बोरी मे कुल 100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व 500 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम फिटकरी बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम नागेन्द्र निषाद पुत्र राजेश निषाद नि0 ग्राम कठउर थाना रामगढ़ताल गोरखपुर बताया। गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध थाना रामगढताल पर मु0अ0स0 614/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर ।
2. उ0नि0 श्री पुरूषोत्तम आनन्द सिंह, चौकी प्रभारी आजादनगर, थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर ।
3. का0 सोनू सिंह, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर ।
4. का0 सोनू कुमार, थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर ।