हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल(नये समाज का दर्पण)। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत द्वारा मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 1752 परीक्षा केंद्रों पर चार वर्गो में होगी।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं की सुविधा के लिए परीक्षा को चार वर्गो में विभाजित किया है। परीक्षा में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी प्राइमरी वर्ग में, कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी जूनियर वर्ग में जबकि कक्षा 9 से 12 तक के छात्र एवं छात्राएं सीनियर वर्ग में इसके अलावा स्नातक से स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र एवं छात्राएं सुपर सीनियर वर्ग में शामिल होकर परीक्षा में भाग लेंगे। इस बार जहां 79 नये परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वही पिछले वर्ष अनियमित पाये जाने के कारण 40 परीक्षा केंद्रों को निरस्त कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में 1752 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी जो एक घंटे बाद दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। चारों वर्गों के हिन्दी और अंग्रेजी के अलग अलग प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, सभी प्रश्न करने अनिवार्य है, प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा। परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए समिति की महाप्रबंधक रूबी को परीक्षा प्रभारी जबकि चिंकी दिवाकर, रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, भारती ठाकुर, साक्षी शर्मा व इकरा इफ्तेखार को सहायक प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा समिति की उपाध्यक्ष नाहिद रजा, डॉ यू सी सक्सेना, डॉ आनन्द कुमार सिंह, डॉ ए एच रजा, डॉ मौ ओवैस, डॉ शहजाद आलम, इंजीनियर सलमान अख्तर, सुशील कुमार भगत जी, त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ, डॉ नितिन दालभ, डॉ मौ इरफान खान, डॉ मौ शाबेज, डॉ जिकरूल हक, डॉ राजवीर सिंह, डॉ अनुराग रस्तोगी को परीक्षा का नोडल प्रभारी बनाया गया है।
राष्ट्रीय महासचिव कुसुम के नेतृत्व में परीक्षा प्रश्नपत्र बनाने के एक समिति बनाई गई है जिसका सदस्य परीक्षा सचिव रूबी, डॉ शहजाद अहमद, नरेन्द्र सिंह बर्तवाल,विनोद कुमार खन्ना, डॉ नायरा जौहर, शाहिद हुसैन व यतीन्द्र कुमार भाटी को बनाया गया है। मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा प्राइमरी, जूनियर, सीनियर व सुपर सीनियर वर्ग के फार्म तीस नवंबर तक भरे जाएंगे। जबकि 5 दिसंबर से प्रवेश पत्र जारी होंगे।
राष्ट्रीय परीक्षा सचिव रूबी ने बताया कि उत्तर प्रदेश का परीक्षा प्रभारी शशी बाला गौतम जबकि डॉ नायरा जौहर को उत्तराखंड राज्य का प्रभारी बनाया गया है।