दिनांक 11.10.2022 को बेलघाट थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना से संबंधित 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट का 60 हजार रूपया, मोटरसाइकिल, अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी व पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेलघाट मय एसओजी/स्वाट टीम के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.10.2022 को हुए लूट के घटना के अनावरण के सम्बन्ध में मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0- 246/2022 धारा 392/504/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. योगेन्द्र चौहान उर्फ योगी पुत्र श्यामलाल चौहान निवासी पुरनहा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 2. धीरज पुत्र हरिलाल निवासी हरिहरपुर बनकटी थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्त/दुराचरी गण HS नं0 18ए योगेन्द्र चौहान उर्फ योगी पुत्र श्यामलाल चौहान निवासी पुरनहा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर द्वारा दिनांक 11.10.2022 को ग्राम शाहपुर बेलाव के पास से मोटरसाइकल पर सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा समूह एजेण्ट से एक लाख छियान्वे हजार तीन सौ पांच रूपया (196305 रूपया) व कम्पनी का टैब व बायोमेट्रिक, चार्जर छिन लिए तथा गाली गुप्ता देते हुए भाग गए थे । उक्त घटना के सम्बन्ध में मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्त धीरज पुत्र हरिलाल के घर से उपरोक्त अभियुक्त/एचएस को घेरघार कर पकड़ लिया गया । माल बरामदगी में के आधार पर उपरोक्त मुकदमें में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । तथा कड़ाई से पूछने पर उपरोक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने 03 सहयोगीयों के सहयोग से हम चारो लोग योजना बनाकर दिनांक 11.10.2022 की शाम को साथ मिलकर असलहे के दम पर ग्राम शाहपुर में समूह के एजेन्ट से करीब एक लाख नब्बे हजार रूपये की लूट किया था । आज दिनांक 02.10.2022 को उपरोक्त अभियुक्त योगेन्द्र चौहान उर्फ योगी उपरोक्त के पास से दौराने गिरफ्तारी 01 अदद 0.315 बोर तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व उसकी निशानदेही पर लूट के कुल 60,000/- रुपया नकद बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 269/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा उसके साथ अभियुक्त धीरज पुत्र हरिलाल उपरोक्त के पास से 01 अदद 0.315 बोर तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व एक अदद चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 267/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 268/2022 धारा 216(क),41,411 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
2. उ0नि0 मनीष यादव प्रभारी स्वाट/एसओजी टीम जनपद गोरखपुर ।
3. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल जनपद गोरखपुर ।
4. उ0नि0 आरिफ अली शेर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
5. उ0नि0 अजीत कुमार यादव थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
6. का0 अखण्ड प्रताप सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
7. का0 जितेन्द्र यादव थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
8. म0का0 अर्चना मिश्रा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।