हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला समन्वयकों की गई समीक्षा बैठक।*
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक बैंक अपने खाताधारकों का बीमा कराना करें सुनिश्चित...... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 2 नवंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला समन्वयकों की समीक्षा बैठक आयोजन किया गया।
बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने लम्बित स्वयं सहायता समूह के खाते खोलने के लिये तथा उससे जुड़ी हुई ऋण योजनाओं के संबंध में बैंक वार समी़क्षा की तथा सभी जिला समन्वयकों को इनका निस्तारण जल्द से जल्द करने का निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पीएम०स्ट्रीट वेंडर्स की शाखावार प्रगति की समी़क्षा की तथा जिन बैंक शाखाओं मे सम्बंधित योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र लंबित है उनकों उक्त स्कीम के अंतर्गत जल्द से जल्द सारे आवेदन पत्रो पर विचार कर 01.11.2022 से 30.11.2022 के दौरान चलाये जा रहे विशेष अभियान में ऋण वितरण की प्रक्रिया सुनिश्चित किये जाने क़े निर्देश दिये। तथा बताया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो को दिया जाय। बैठक मे खादी ग्राम उद्योग,पशुपालान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन क्रेडिट कार्ड की भी समी़क्षा की गयी और बैंकों को निर्देश दिये गये कि सभी ऋण आवेदनों का निस्तारण 15.11.2022 तक किया जाए। जिला उद्योग से संबंधित प्रकरण योजना को लेकर चर्चा करते हुए, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एवं इस सम्बंध मे अग्रणी जिला प्रबन्धक ने सभी सरकारी विभागो एवं जिला समन्वयकों से अनुरोध किया कि बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का मासिक विवरण अग्रणी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिस्चित करें। जिससे की समय समय पर इसकी समी़क्षा की जा सके।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति कम पाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
डिस्टिक कोऑर्डिनेटर पंजाब बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया के बैठक में अनुपस्थित होने को लेकर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक बैंक अपने खाते धारकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जरूर कराएं। विकासखंड पवांसा में प्रथमा बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने खाताधारकों का सुरक्षा बीमा योजना शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। विकासखंड पवांसा में खातेदारों की संख्या लक्ष्य के सापेक्ष कम है अतः एक अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर बैंक शाखाओं में खाता खुलवाया जाए जिससे उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव, जिला अग्रणी प्रबंधक अमित बिश्नोई, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी शुघर सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम डीसी एनआरएलएम रामायण सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग मुरादाबाद सहित सभी बैंकों क़े जिला समन्वयक तथा संबंधित सरकारी विभागों क़े अधिकारी उपस्थित रहे।