हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 1 नवंबर 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकासखंडो के इंडिकेटरों की माह सितंबर 2022 तक की प्रगति के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें संबंधित विभागों के इंडिकेटरों पर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने कार्य प्रगति में सुधार लाएं एवं जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आकांक्षात्मक विकासखंड से जुड़े कार्यों के विषय में जानकारी प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग के इंडिकेटरों पर कार्य करते हुए अपनी प्रगति में सुधार लाएं।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के टेस्ट पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए बच्चों के लिंग अनुपात में कमी देखने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में फर्जी अल्ट्रासाउंड पर रोक लगाई जाए तथा कोई भी फर्जी अल्ट्रासाउंड जनपद में संचालित ना रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग के डाटा को अपलोड कराने में विशेष ध्यान दें।
पशु पालन विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंकड़ों पर विशेष ध्यान दें तथा जिस ब्लॉक में पशु चिकित्सा अधिकारी तैनात नहीं है उस विकासखंड पर पशु चिकित्सा अधिकारी की तैनाती की जाए।
उद्यान विभाग के इंडिकेटरों में प्रगति कम मिलने पर नाराजगी व्यक्त की तथा जिलाधिकारी ने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पर चर्चा करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा आंकड़ों पर विशेष ध्यान देने के विशेष निर्देश दिए।
वित्तीय समावेशन पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं मुद्रा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना आदि को लेकर चर्चा की निर्देशित करते हुए कहा कि 10 दिन का एक विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक बैंक शाखाएं अपने खाताधारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित करें।
इसके उपरांत अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना को लेकर भी विशेष चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बीसी सखी को लेकर जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कहा की प्रत्येक ग्राम पंचायत में बीसी सखी बनाई जाए।
विद्युत विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने विद्युत एस ई को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि लाइन लॉस वाले सबसे खराब फीडर से जुड़े गांव में विद्युत कनेक्शन से संबंधित डोर टू डोर विद्युत कनेक्शन का सर्वे कराएं उन्होंने कहा कि जिन घरों में विद्युत कनेक्शन नहीं है उनको विद्युत कनेक्शन कराने के लिए जागरूक करें। एवं 31 नवंबर तक यह कार्य कराना सुनिश्चित करें।
कौशल विकास की प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं जिलाधिकारी ने कहा कि कौशल विकास के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग दी जाए। और जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानों पर भी ट्रेनिंग का कार्य शुरू कराया जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आर ई डी विभाग की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, डीआरडीए, मनरेगा, बेसिक शिक्षा, जिला पंचायती राज विभाग की ओडीएफ प्लस योजना नवीन शौचालय आदि को लेकर विशेष चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों के आंकड़ों में त्रुटियों है उन विभागों को त्रुटियों सही कराने हेतु पत्र जारी करें ताकि त्रुटियों में सुधार किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने कार्य में सुधार लाएं जिससे जनपद के विभागीय इंडिकेटरों में सुधार हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, एस ई विद्युत, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव, डी सी एन आर एल एम रामायण सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक अमित विश्नोई, जिला उद्यान अधिकारी शुघर सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।