हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 1 नवंबर 2022*
जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया है कि जनपद में रवि की फसलों की बुवाई का कार्य प्रगति पर है।
जनपद में 163630 हेक्टेयर का आच्छादन का लक्ष्य प्राप्त है। इसमें गेहूं के अंतर्गत 138066 हेक्टेयर मसूर 1378 हेक्टेयर, राई/सरसों 14703 हेक्टेयर, एवं अन्य फसलों का है। इसके साथ ही आलू की बुवाई का कार्य चल रहा है। जनपद में एनपीके की 3886 मेट्रिक टन इफ्को की एमपीके प्राप्त हुई थी जिसका वितरण चल रहा है। इसके साथ ही आज दिनांक 1 नवंबर 2022 को 200 मेट्रिक टन एनपीके एवं 1800 मेट्रिक टन डीएपी जनपद को प्राइवेट क्षेत्र हेतु चंबल फर्टिलाइजर्स की प्राप्त हुई है। इसके साथ ही अगले 2 दिन में दो रेक और प्राप्त हो रही हैं।
जनपद में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। साथ ही सभी केंद्रों (सहकारी एवं निजी) पर फास्फेटिक उर्वरक की पर्याप्त मात्रा है। किसान भाई उर्वरक का प्रयोग वैज्ञानिक संस्तुति के अनुसार करें।