यातायात पुलिस जनपद गोरखपुर दिनांक 19.11.2022
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुरस्कूल के बाहर यातायात पुलिस की अनोखी पाठशाला* आज दिनांक 19-11-2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत सुरक्षित परिवहन एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अवयस्कों द्वारा वाहन चलाना, बिना हेलमेट, तीन सवारी, सीट बेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल से बातचीत करना, फाल्टी नंबर प्लेट, मॉडिफाई साइलेंसर एवं अन्य नियमों की जानकारी हेतु स्कूल के बाहर यातायात निरीक्षक अजीत पांडेय ने अपनी पाठशाला लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसके तहत सेंट जोसेफ स्कूल और अग्रसेन चौराहे के पास ए०डी० मॉल , एवं एम०जी० इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं,अभिभावकों और आम जनमानस को यातायात निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय, यातायात उ0नि0 विनीत यादव, संजय कुशवाहा, उ0नि0 जयराम यादव, किशोरी लाल यादव, आनंद मिश्रा, वीरेंद्र कुमार द्वारा यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा जिन लोगों ने हेलमेट ठीक से नहीं पहना था उन्हें अपने हाथों से हेलमेट अच्छे से बांधकर पहनाया गया ।