बच्चों ने यातायात से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 19.11.2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा *"यातायात माह नवंबर 2022" के चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल कुसम्ही जनपद गोरखपुर में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बच्चों में यातायात से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता भी करायी गयी जिसमें प्रतिभागी बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया और अनेक यातायात सुरक्षा के आकर्षक रंग-बिरंगे पोस्टरों को प्रस्तुत किया और बच्चों द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात के स्वागत के लिए हस्त निर्मित गुलदस्ता भी दिया और बच्चों द्वारा यातायात संबंधित गीत प्रस्तुत किया उसके बाद पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हर कोई सामान्य व्यक्ति यातायात नियमों को जानता है कि हमें हेलमेट लगाना है और सीट बेल्ट लगाना है रेड लाइट होने पर रुकना है ग्रीनलाइट होने पर जाना है लेकिन सभी यातायात नियमों को जानते हुए भी पालन नहीं करते हैं यातायात नियमों को अपनी सुरक्षा और दूसरों के सुरक्षा के लिए पालन करना चाहिए और हरी बत्ती होने पर अपने वाहन को चलाने से पहले देख ले की कोई पैदल या साइकिल रोड को क्रॉस तो नहीं कर रहा है उसके बाद ही वाहन को आगे बढ़ाएं और किसी लिंक रोड से प्रमुख सड़क पर जाते समय यह ध्यान दें कि प्रमुख सड़क पर पीछे से आने वाले भारी वाहनों को निकल जाने के बाद ही अपने वाहन को प्रमुख सड़क पर ले जाएं और किसी अंडर पास या टनल में वाहन को खड़ा ना करें और अंडर पास में ओवर टेक ना करें और इस दौरान बच्चों ने जिज्ञासा भरे यातायात संबंधित अनेक प्रश्न पूछे और उनके सभी प्रश्नों का समुचित उत्तर देकर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बच्चों की जिज्ञासा भी शांत की और पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बच्चों से अपील किया कि सभी बच्चे अपने घर में मम्मी पापा भाई-बहन व अन्य सदस्यों को घर से बाहर बाइक लेकर जाने से पहले जिद करके हेलमेट अवश्य लगाएं और अच्छी तरीके से बांधे भी और चार पहिया वाहन को घर से निकालते समय ही जिद करके सीट बेल्ट अवश्य लगवाएं और कोई नशे की हालत में है तो उससे वाहन किसी भी दशा में ड्राइव न करने दें या तो नशा उतर जाए तब या किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा ड्राइव किया जाए जो नशे में ना हो जिससे दुर्घटना ना होने पाए और जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगा है वह लगवा लें और जिनका मोबाइल नंबर नंबर प्लेट से लिंक नहीं है वह अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा दें जिससे दुर्घटना क्या चोरी होने पर नंबर प्लेट के माध्यम से नंबर निकाल कर आपके घर सूचित किया जा सके और पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा मेपल ऐप के बारे में जानकारी दी और बताया कि मेपल ऐप स्वदेशी ऐप है जिस मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है यह ऐप नेविगेशन के लिए एक सुपीरियर ऐप है जिसके माध्यम से हमें लोकल ट्राफिक संबंधित जानकारी मिल पाएगी और इस ऐप के द्वारा आपको किस एरिया में पार्किंग स्थान है की जानकारी भी आपको इस ऐप के माध्यम से मिल जाएगी और बीआईपी प्रोग्राम, छठ मेला ,जुलूसआदि होने पर रूट डायवर्जन की जानकारी भी आपको मिल जाएगी और सरकारी सेवाओं, बाढ़, ट्राफिक सिग्नल खराब होने की सूचना भी आपको इस मेपल ऐप के माध्यम से मिलेगी और यह ऐप सिटीजन फ्रेंडली है इसके माध्यम से यातायात से संबंधित सुझाव भी आप दे सकते हैं यदि कोई ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करता हुए आपको दिखाई दे तो ट्राफिक कंट्रोल नंबर 808120 8567 पर उसकी फोटो खींचकर व्हाट्सएप कर दे । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ स्कूल के चेयरमैन श्री महेंद्र अग्रवाल, स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती मिशेल त्रिपाठी, रोड सेफ्टी एक्सपर्ट श्री सुमित मिश्रा, यातायात निरीक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, यातायात पुलिस मित्र श्री संजय कुमार श्रीवास्तव व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।