यातायात माह जनपद गोरखपुर दिनांक 22.11.2022
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक-22.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में आर.पी.एम. एकेडमी गोरखपुर के प्रागंण में सडक सुरक्षा जीवन रक्षा के बैनर तले एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डायरेक्टर श्री अजय साही एंव सभी अध्यापक /अध्यापिका तथा शिक्षारत छात्र-छात्राएं उपस्थित रही जिनको क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा यातायात माह तथा यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी । साथ ही mappls-app को डाउनलोड करने तथा उसकी उपयोगिता के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया एवं यातायात नियम के पालन के प्रति शपथ दिलाया गया। इसके अतिरिक्त यातायात निरीक्षक द्वारा भी यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा यह भी बताया गया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जाये तो सडक दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है, यातायात हेल्पलाइन नम्बर- 8081208567 के विषय में भी जानकारी दी गयी। रोड सेफ्टी से श्री सुमित मिश्रा द्वारा भी सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में बताया गया । उक्त कार्यशाला के दौरान यातायात मित्र संजय श्रीवास्तव एवं अन्य यातायात कर्म0गण उपस्थित रहे ।