थाना AHT गोरखपुर दिनाँक 22/11/2022
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, नशे के विरुद्ध अभियान के तहत गोरखपुर शहर, पार्क, दुकानों, आदि को चेक करते हुए रेलवे स्टेशन/ बस स्टेशन / अन्य स्थान पर खानाबदोस जीवन जीने वाले लोगों को बाल श्रम, भिक्षावृत्ति के प्रति जागरूक किया गया तथा उनके बालको के उज्ज्वल भविष्य हेतु शिक्षार्थ "मेरी पहली पुस्तक " थाना AHT टीम द्वारा उपलब्ध कराया गया ।