पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा पीटीएस गोरखपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 300 मुख्य आरक्षीयों को पढ़ाया गया यातायात अनुशासन का पाठ, मैपल एप्प ( Mappls app) के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी*
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 20.11.2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा “यातायात माह नवम्बर 2022” के चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में पीटीएस गोरखपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुख्य आरक्षीयो को बताया गया कि पुलिसकर्मियों को सड़क पर रहकर स्वयं की सुरक्षा कैसे करें और दुर्घटना किसी के भी साथ हो सकती है चाहे वह पुलिस का जवान हो या आम नागरिक इसलिए आपको भी आवश्यक रोड सेफ्टी नियमों का पालन करना चाहिए जिससे स्वयं और अपने परिवार को सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके । इसके अलावा आपका जनता के प्रति कैसे पुलिस आचरण रखना है इसको भी बताया गया, उसके बाद पुलिस कर्मियों के लिए फिटनेस टिप्स भी दिए गए और फिटनेस को ट्रैफिक से जोड़ा गया कि फिट और स्वस्थ रहने की तभी उपयोगिता है जब आप जीवित रहेंगे और जी तभी रहेंगे जब आप ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं मुख्य आरक्षीयों को मेपल एप के बारे में बताया गया कि मेपल ऐप नेविगेशन के लिए एक सुपीरियर ऐप है जिसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है जिसके माध्यम से हमें लोकल ट्रैफिक की जानकारी मिल पाएगी और किस एरिया में पार्किंग स्थान है की जानकारी भी आपको मिल पाएगी और बीआईपी प्रोग्राम छठ मेला जुलूस आदि होने पर रूट डायवर्जन की जानकारी भी आपको मैपल ऐप के माध्यम से मिल पाएगी और सरकारी सेवाओं व ट्रैफिक सिग्नल खराब होने की सूचना भी आपको मैंपल ऐप के माध्यम से मिलेगी और यह ऐप सिटीजन फ्रेंडली है इसके माध्यम से यातायात से संबंधित सुझाव भी आप दे सकते हैं सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ ही अपील किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ प्रतिसार निरीक्षक पीटीएस हरेंद्र कुमार, यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे ।