लूट के आरोप में वान्छित 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार
एक अदद .315 बोर तमंचा, एक अदद .315 बोर जिन्दा कारतूस, एक अदद .315 बोर कट्टा, एक अदद .315 बोर जिन्दा कारतुस नाजायज व लूट के 115000 रुपये व एक अदद मोबाइल फोन व एक अदद मो0सा0 हिरो स्पेलेन्डर बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलायें जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक उरूवा बाजार द्वारा गठित टीम व मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-175/22 धारा 392/452/506/120बी भादवि थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित 05 नफर वान्छित अभियुक्तगण 1-विकास यादव पुत्र जगत नरायन यादव निवासी शिवपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर 2-मुकेश यादव पुत्र वैजनाथ यादव निवासी रसुलपुर माफी थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 3-हर्ष यादव पुत्र बाल किशुन यादव निवासी देवकली थाना गोला जनपद गोरखपुर 4-अभिषेक यादव पुत्र अशोक यादव निवासी ग्राम गोपालपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर व एक अभियुक्ता 5-शिवकुमारी पत्नी शिवाकान्त यादव निवासिनी ग्राम रसुलपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को व0उ0नि0 श्री कविन्द्रनाथ सिंह व उ0नि0 सुनील शर्मा मय हमराह व एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री मनीष कुमार यादव मय टीम के द्वारा अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मुकेश यादव पुत्र वैजनाथ यादव निवासी रसुलपुर माफी थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर के कब्जे से नाजायज अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद .315 बोर जिन्दा कारतुस बरामद हुआ जिसके सम्बंध में मु0अ0सं0 178/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है व अभियुक्त हर्ष यादव पुत्र बाल किशुन यादव निवासी देवकली थाना गोला जनपद गोरखपुर के कब्जे से अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद .315 बोर जिन्दा कारतुस व लूट की एक अदद मोबाइल बरामद हुआ जिसके सम्बंध में मु0अ0सं0 179/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । तथा अभियुक्तगण द्वारा लूट मे प्रयुक्त किये जाने वाले एक अदद मो0सा0 हिरो स्पेलेन्डर भी बरामद हुआ है तथा एक अदद मो0सा0 हिरो एच.एफ डिलक्स को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । अभि0गण उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 14.11.2022 समय जनपदीय कन्ट्रोल रुम(डीसीआर) द्वारा जरिये आर0टी0 सेट अवगत कराया गया कि ग्राम जगदीशपुर में वादी के घर तीन अज्ञात व्यक्ति घर में घुस कर जेवरात व कुछ रुपये व मोबाइल लूट लिये है इस सूचना पर प्र0नि0 उरुवा बाजार उच्चाधिकारीगण को घटना से अवगत कराते हुए मौके पर क्षेत्राधिकारी गोला के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो प्रारम्भिक जांच व तहकिकात से यह तथ्य प्रकाश में आया कि जेवरात लूटने की घटना असत्य व निराधार पायी गयी ।मोबाइल व कुछ रुपये लूटने की बात प्रकाश में आया जिसमें वादी के तहरीरी सूचना पर थाना उरुवा बाजार में मु0अ0सं0 175/22 धारा 392/452/506 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.व0उ0नि0 श्री कविन्द्रनाथ सिंह थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
2. उ0नि0 श्री मनीष कुमार यादव (एसओजी प्रभारी )
3. उ0नि0 सुनील शर्मा थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
4.हे0का0 राजमंगल सिंह एसओजी टीम गोरखपुर
5.हे0का0 रामइकबाल राव एसओजी टीम गोरखपुर
6.कां0 दुर्गेश मिश्रा एसओजी टीम गोरखपुर
7.कां0 करुणापति तिवारी एसओजी टीम गोरखपुर
8.कां0 इन्द्रेश वर्मा एसओजी टीम गोरखपुर
9.कां0 रवि चौधरी एसओजी टीम गोरखपुर
10.कां0 रणदीप प्रताप सिंह एसओजी टीम गोरखपुर
11 कां0 साहबलाल थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
12 .कां0 मोनू यादव थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
13.का0 आदितेश यादव थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
14.का0 राहुल यादव थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
15. का0 अजय कुमार थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
16.म0का0 शालीनी सिंह यादव थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
17.म0कां0 प्रिया सिंह थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर