हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट कार्यालय बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
सोत नदी के कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
संबंधित खंड विकास अधिकारी सोत नदी के कार्य को लेकर रहें गतिशील
संभल (बहजोई) 21 नवंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट कार्यालय बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने सोत नदी के पुनर्जीवित कराने की प्रगति के विषय में डीसी मनरेगा से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि 38 ग्राम पंचायतों में सोत नदी का कार्य शुरू हो चुका है जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा से कार्य से पूर्व वाली फोटोग्राफ्स के विषय में जानकारी प्राप्त की जिस पर डीसी मनरेगा ने समस्त संबंधित एपीओ को सोत नदी के फोटोग्राफ्स डीसी मनरेगा कार्यालय को प्रेषित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सोत नदी में कितने मानव दिवस सृजित होंगे उसके एस्टिमेट के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि एक पत्र अधोहस्ताक्षरी के माध्यम से एसडीएम को प्रेषित किया जाए ताकि एसडीएम अपनी अध्यक्षता में सोत नदी पर विकासखंड से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मनरेगा के साथ एक बैठक आयोजित कर लें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विकास खंडों से सोत नदी पर चलने वाले कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उन्होंने संबंधित विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह स्वयं सोत नदी की साइटों का निरीक्षण करें एवं कार्य को गति से कराना सुनिश्चित करें जहां-जहां कार्य चल रहा है वहां गुणवत्ता युक्त कार्य किया जाए।
जिलाधिकारी ने आवास योजना ग्रामीण के दृष्टिगत परियोजना अधिकारी डीआरडीए से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, संबंधित खंड विकास अधिकारी संबंधित एपीओ सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।