हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 02-11- 2022 को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, संभल में जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सचिवों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद एसके सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, यूनिसेफ के स्टेट कंसलटेंट प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।प्रशिक्षण में सतत विकास लक्ष्य के 9 थीम गरीबी मुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित ग्राम,बाल मैत्री ग्राम,महिला हितेषी ग्राम, आधारभूत संरचनाओं से सशक्त ग्राम आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी संभल द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना बनाए जाने हेतु सभी ग्राम वासियों की खुली बैठक कराई जाए। ग्राम पंचायत की आवश्यकताओं का आकलन करते हुए ग्राम स्तरीय सभी कर्मचारियों को उस बैठक में सम्मिलित कराएं। ग्राम के मुख्य रास्ते,स्कूल जाने वाले रास्ते आदि को सर्वप्रथम कार्य योजना में सम्मिलित करें।रास्तों की मरम्मत,नाली निर्माण एवं साफ-सफाई को कार्य योजना में शामिल करें।शिक्षा,स्वास्थ्य आंगनवाडी विषयों को शामिल किया जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को कार्य योजना में अवश्य सम्मिलित किया जाए।
उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद एसके सिंह द्वारा ओडीएफ प्लस ग्रामों की कार्य योजना के अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिए गए।उनके द्वारा बताया गया कि सबसे पहले ग्राम पंचायत में घर-घर कूड़ा इकट्ठा करने की व्यवस्था बनाई जाए, जिसके लिए ई-रिक्शा के क्रय करके इस कार्य को प्रारंभ करें।यह कार्य सर्वप्रथम ग्राम पंचायत के किसी एक वार्ड से शुरू किया जाए। ग्राम पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उनके द्वारा निर्देश दिए गए कि हैंडपंप रिबोर का कार्य तकनीकी अधिकारी की जांच आख्या प्राप्त होने के पश्चात ही कराए जाएं।
यूनिसेफ के स्टेट कंसलटेंट प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा ग्राम पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्यों की तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई।उनके द्वारा आरआरसी सेंटर निर्माण कार्य,उसमें बनने वाले वर्मी कंपोस्ट, सामुदायिक कंपोस्ट, कंपोस्ट पिट,फिल्टर चैम्बर, वेस्ट स्टेबलाइजेशन पोन्ड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में जो कार्य योजना बनाई जाए उसमें लो कॉस्ट नो कॉस्ट के कार्यों को भी लिया जाए।सामाजिक सुरक्षा तथा सामाजिक बुराइयों को दूर करने वाले विश्व पर भी विषय भी कार्य योजना में शामिल करें।ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।प्रत्येक ग्राम पंचायत में पिछले 6 माह में जो भी जन्म हुए हैं उन सभी के जन्म प्रमाण पत्र सीआरएस पोर्टल पर जारी कर करते हुए संबंधित परिवार को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के भी निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान गोल्डन कार्ड अगले 15 दिन में अवश्य बनवा दिया जाए। पंचायत सचिवालय नियमित रूप से संचालित हो। सामुदायिक शौचालयों का संचालन नियमित रूप से हो।ग्राम पंचायत को प्राप्त होने वाली धन राशि का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर संभल के सीनियर फैकल्टी नवनीत शेखर, सत्येंद्र शर्मा,मंडलीय कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन विनोद पांडे, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकासखंड बहजोई गुरुदयाल सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक शशांक वार्ष्णेय,जिला सलाहकार एस एल डब्लू एम नरेंद्र कुमार सिंह एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।