हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 26 नवम्बर 2022*
जिलाधिकारी मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने थाना हयातनगर में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं की सुनवाई की तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर शिकायतों का मौका मुआयना कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जनसमस्याओं को तत्काल टीमें भेजकर निस्तारण करने पर बल दिया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसका भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें। यथा स्थिति के बारे में पूरी जानकारी लेते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ समस्याओं का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने अपराधियों के खिलाफ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने थानों में आने वाले शिकायतकर्ताओं से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने को कहा। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि शिकायतकर्ताओं को सन्तुष्ट करना ही प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। थाना समाधान दिवस पर कुल 11 शिकायते प्राप्त हुई। जिसमें 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया। एवं प्राप्त अवशेष शिकायतोें का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के दौरान समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा शिकायतकर्ता को सन्तुष्ट करने पर बल देने को कहा। उन्होने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवततापूर्ण निस्तारण किया जाना शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में की गई शिकायतों की पंजिका का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी संभल जितेंद्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
--------------------------------------------------------------
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।