राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सी आर सी में हुआ अनेक कार्यक्रमों का आयोजन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सीआरसी) गोरखपुर द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर "एक भारत - श्रेष्ठ भारत" एवं राष्ट्र की एकता व अखण्डता के प्रति लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम जिसमें शपथ ग्रहण समारोह, जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया गया। जन-जागरूकता रैली सीआरसी गोरखपुर से होकर बिस्मिल पार्क तक गई। इस अवसर पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में सीआरसी के अधिकारी जिला कारागार गोरखपुर में जाकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला कारागार से जेल अधीक्षक गोरखपुर श्री ओपी कटियार, जेलर अरुण कुशवाहा एवं उप जेलर डॉ बृजेश नारायण पांडे एवं अन्य आरक्षी तथा सीआरसी गोरखपुर से प्रवक्ता भौतिक चिकित्सा विभाग डॉ विजय गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी श्री अनिल रावल, विकासात्मक चिकित्सक श्री संजय प्रताप सिंह एवं स्टोर इंचार्ज श्री अतुल पांडे आदि मौजूद रहे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान, देहरादून के निदेशक डॉ हिमांग्शुदास के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी।