सी०आर०डी० के एन०सी०सी० कैडेट्स ने 'रनफॉर यूनिटी कार्यक्रम' तहत दौड़ लगाई
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज, गोरखपुर सम्बद्ध 15 यू०पी० गर्ल्स बटालियन के एन०सी०सी० कैडेट्स ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम के तहत दौड़ लगाई।
रन फॉर यूनिटी दौड़ महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर थवईपुल, अलीनगर, चरनलाल चौराहे से
होते हुए महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर एन०सी०सी० अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ० अपर्णा मिश्रा ने कहा कि हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम सभी को आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ० सुमन सिंह ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। महाविद्यालय प्रबंधक डॉ० विजयलक्ष्मी मिश्र ने एन०सी०सी० कैडेट्स के इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर 15 यू०पी० गर्ल्स बटालियान से हवलदार धनश्याम, तथा महाविद्यालय के प्रवक्तागण और एन०सी०सी० कैडेट्स उपस्थित रहे।