हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 18 नवंबर 2022*
आज कार्यालय बहजोइ में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कौशल विकास एवं आईटीआई की भागीय समीक्षा बैठक की गयी।
एमआईएस मैनेजर पवन भदौरिया ने कौशल विकास के अंतर्गत जनपद में हुए पंजीकरण के बारे में जानकारी दी एवं बच्चों के बनाए जा रहे बैच के बारे में भी अवगत कराया। तथा जिलाधिकारी ने संबंधित से कौशल विकास के अंतर्गत प्रदान की जा रही ट्रेड के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा जिलाधिकारी ने ग्रेडिंग की खराब स्थिति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक रजिस्ट्रेशन का कार्य शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। बच्चों की ट्रेनिंग के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण दिया जाए ताकि बच्चे भविष्य में अपना अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकें। आईटीआई के नामांकन को लेकर भी निर्देशित किया तथा बच्चों की उपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने कहा की बच्चों की उपस्थिति बढ़ायी जाए तथा जिलाधिकारी ने प्लेसमेंट की विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया। तथा पिछले साल के असेसमेंट के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने कौशल विकास के अंतर्गत कार्य कर रहीं एजेंसियों को मेहनत से कार्य करने एवं गुणवत्ता से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए। एवं जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं किया गया है। उन्हे जल्द ही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, मैनेजर आईटीआई संभल एवं चंदौसी से फोरमैन, जनपद संभल के समस्त प्रशिक्षण प्रदाता, उपस्थित रहे।