हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
माननीय मंत्री जी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरथल,आटा एवं बहजोई में स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन*
बच्चों को प्रशिक्षित अध्यापकों के द्वारा ही दी जाए स्मार्ट क्लासों में शिक्षा....... माननीय मंत्री जी
संभल (बहजोई) 18 नवंबर 2022
माननीय मुख्यमंत्री, उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय, सरथल,आटा एवं बहजोई में CSR निधि से इंटरएक्टिव ऑडियो-वीडियो लर्निग सेन्टर का उदघाटन माननीय माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0, शासन श्रीमती गुलाब देवी जी के कर कमलों द्वारा एवं जिलाधिकारी, सम्भल श्री मनीष बंसल की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 18.11.2022 को किया गया।
स्मार्ट क्लास में उपस्थित बच्चों द्वारा माननीय मंत्री जी एवं जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों को स्मार्ट क्लास से अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी एवं बच्चे नए तरीके एवं नई तकनीकी से शिक्षा को ग्रहण करेंगे जिससे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए अपना नाम रोशन करने में कामयाब रहेंगे।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि स्मार्ट क्लासों में प्रशिक्षित अध्यापकों के माध्यम से ही स्मार्ट क्लास के बच्चों को शिक्षित किया जाए ताकि बच्चे अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन के प्रधानाचार्य सीपी सिंह, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।