वाराणसी से इलाहाबाद तक बाइक बुद्ध धम यात्रा।
सन्तोष विश्वकर्मा के नेतृत्व में बाइक बुद्ध धम यात्रा निकाली गई यात्रा का नेतृत्व करते हुए सन्तोष विश्वकर्मा ने कहा बनारस कि धरती सारनाथ से महामानव तथा गत बुद्ध ने पुरी दुनिया को सांती व मानवता का संदेश दिया जिनके बताएं मार्गं पर चल कर अनेकों देश विकसित राष्ट्र की सेणी नम्बर वन पर है जिस लाइन में भारतीय लोग आगे बढ़ रहें हैं। यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट संगीता विश्वकर्मा पूर्व सांसद प्रत्याशी चन्दौली राजेश विश्वकर्मा
जिसमें सामिल वाराणसी से विमलेश शर्मा, मनीष कुमार अंगद जी,आकाश लोहार राधेश्याम नन्द, मीरजापुर से संजय धीमान, सन्तोष विश्वकर्मा,डा अजित विश्वकर्मा डा धर्मवीर विश्वकर्मा, सुरेश कुमार जिला चन्दौली से डा राजेन्द्र प्रसाद सुरेन्द्र विश्वकर्मा, अंकित मौर्या विहार के रोहतास जिले से विनोद शर्मा व विजय वर्मा