हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
दिनांक 27.11.2022 को एसबीआई बैंक द्वारा ग्राम चंदनकटी मौजा , विकास खंड बहजोई में कैश क्रेडिट लिंकेज का आयोजन किया गया
। जिसमे मुख्य अतिथि एसबीआई प्रधान कार्यालय से डीजीएम श्रीमती गुरमीत कौर, आरएम आरडी सिंह, उपायुक्त स्वत: रोजगार उपस्थित रहे। सीसीएल कैंप में श्रीमती गुरमीत कौर द्वारा 45 समूहों को ऋण स्वीकृति प्रपत्र वितरित किए गए। महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती गुरमीत कौर जी द्वारा बताया गया कि एसबीआई का प्रयास है उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकार के कैंप आगे भी आयोजित किए जाएंगे । उनके द्वारा समूहों को आश्वस्त किया गया कि समूहों को सरल बैंकिंग के माध्यम से बैंकिंग में जोड़ा जाएगा। बचत खाता एवं बैंक ऋण में आने वाली समस्याओं का निस्तारण भी शीघ्र करने हेतु बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए गए। अंत में उपायुक्त स्वत रोजगार श्री रामायण सिंह यादव द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में एसबीआई बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक श्री शीराज अनवर, श्री मोहनलाल, श्री सुनील कुमार एवं विभिन्न विकास खंड के बीएमएम उपस्थित रहे।