गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
यातायात गोरखपुर दिनांक 25.11.2022
विवेक त्रिपाठी पुत्र योगेंद्र त्रिपाठी ग्राम सठियांव थाना खुखुंदू जनपद देवरिया के मूल निवासी हैं जो दिनांक 24.11. 2022 को जनपद देवरिया से गोरखपुर प्राइवेट बस से यात्रा कर गोरखपुर यूनिवर्सिटी चौराहे पर बस से उतरने के दौरान उनके पिट्ठू बैग जिसमें की 01 डेल कंपनी का लैपटॉप रखा हुआ था बस में ही छूट गया था । इनके द्वारा काफी खोजबीन किया गयी परंतु बैग नहीं मिल सका । इसके उपरांत इन्होंने रात 20:00 बजे यातायात कार्यालय गोरखपुर में आकर इसकी सूचना दी तथा आईटीएमएस कंट्रोल रूम के नंबर 8081208538 पर भी सूचना दी । इसके बाद आईटीएमएस कंट्रोल रूम द्वारा इस सूचना के संबंध में अनाउंस किया गया, इसी दौरान यातायात निरीक्षक 3 के मुख्य चालक रामाज्ञा प्रसाद द्वारा बैग की खोजबीन की गयी तो रोडवेज बस स्टैंड के पास बैग मिल गया, जिसकी सूचना तत्काल बैग के स्वामी विवेक त्रिपाठी को दी गयी । पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा आज दिनांक 25.11.2022 को यातायात कार्यालय पर विवेक त्रिपाठी उपरोक्त को उनका बैग दिया गया तथा उनके द्वारा गोरखपुर यातायात पुलिस की काफी प्रशंसा की गयी ।