प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम सचिव से हुआ विवाद , प्रधानप्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज
भड़का प्रधान संघ,विकास कार्यो का किया वहिष्कार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर जनपद के विकास खण्ड बांसगांव में प्रधान प्रतिनिधि व सचिव के बीच पूर्व भुगतान को लेकर तन गयी । डिटेल न देने को लेकर बात मार पीट पर आ गयी । वहीं ग्राम सचिव ने तहरीर देकर प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया ।
नतीजा प्रधान संघ लामबंद गया।आपसी मीटिंग कर विकास कार्यो का वहिष्कार कर दिया। ग्राम सचिव के अड़ियल रवैये को देख सभी प्रधान में रोष ब्याप्त है , वहीं बांसगांव पुलिस ग्राम सचिव के तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज कर दिया ।
मामला गोरखपुर जनपद के विकास खण्ड बांसगांव का है । जहां ग्राम सभा खमुहा पदुम के प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता व ग्राम सचिव ज्वाला सिंह के बीच पूर्व भुगतान को लेकर विवाद हो गया । आरोप है ग्राम सचिव ज्वाला सिंह से पूर्व के भुगतान का जानकारी प्रधान प्रतिनिधि मांग रहा था , जिस पर सचिव भड़क गया । नतीजा मार् पिट पर आ गयी । अभद्रता पर आतुर हो गए जिसकी सूचना ब्लाक अधिकारी को दी गयी । लेकिन कोई असर नही हुआ ,बल्कि अधिकारी वर्ग के सह पर ग्राम सचिव ने प्रधान प्रतिनधि पर देर रात मुकदमा पंजीकृत करवा दिया । जिसकी जानकारी होते ही प्रधान संघ औचक बैठक कर विकास कार्यो का वहिष्कार करने का फैसला लिया है । और ग्राम सचिव पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया गया है ।