उत्तर प्रदेश सरकार के नियम सख्त
फिर भी कसाई उड़ा रहे धज्जियां
थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद में गोकशी रुकने का नाम नहीं ले रही है आए दिन गोकशी की खबर मिल रही है परंतु कोई कसाई हाथ नहीं आता वह कशी करने वालो के हौसले सातवें आसमान पर है सीधा सरकार को चुनौती देते हैं ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है थाना भगतपुर के अंदर इसके पहले भी 1 साल के अंदर करीब 14 से 15 जगहों पर अवशेष पाए गए उस जगहों पर तो तत्काल के अवशेष थे जैसे गौ माता के खाल गौ माता की आंत ताजा मास को खींचते हुए कुत्ते प्रशासन हर बार यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेता है कि हम कार्यवाही करेंगे परंतु ऐसा कुछ नहीं होता ऐसा ही मामला थाना भगतपुर के कोटरा नगला के जंगल में गौमाता के भारी मात्रा में अवशेष खाल मुंह हड्डी इत्यादि मिली जबकि एक 3 महीने की गाय की बछिया जंगल से घूमते हुए बाराही लालपुर के मंदिर पर आई जहां पर प्रखंड भरतपुर के अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी अपने घर पर बछिया को बांध लिया और परवरिश करने लगे उन्हें शक हुआ यह बछिया गांव की नहीं है तो इसका मतलब है कि इसकी मां की हत्या कर दी है कसाई होने जब चार-पांच दिन बीत जाने पर जंगल छानबीन की तो कई जगह पर गोकशी के अवशेष मिले और गौ माता की खाल मुंह आदि अवशेष मिले इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद मीडिया प्रभारी मुरादाबाद रवि कुमार वह प्रखंड अध्यक्ष कल्याण सिंह भगतपुर मैं फोन कर शासन को सूचना दी मौके पर प्रशासन आया आकर गौ माता का अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद की टीम के कार्यकर्ता विशेष कुमार जी सुनील कुमार जी नरेश कुमार जी विनीत कुमार जी मोहित जी सौरभ कुमार जी आदि गांव के सभी लोग मौजूद थे
जिला ब्यूरो चीफ मुरादाबाद से
रवि कुमार की खास रिपोर्ट