हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन नंदी अभ्यारण्य का किया निरीक्षण*
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नंदी अभयारण्य में नेपियर घास उगाई जाए जिससे पशुओं को हो सके अच्छे चारे की व्यवस्था....... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 25 नवंबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने विकासखंड रजपुरा के ग्राम मोलनपुर डांडा में निर्माणाधीन नंदी अभयारण्य का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में कार्य को देखा एवं संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नंदी अभयारण्य के मुख्य द्वार का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए एवं क्षेत्र पंचायत के माध्यम से बनाए जा रहे पशुओं के शेड की प्रगति को देखा। एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसका कार्य शीघ्र ही पूर्ण कराएं। एवं नंदी अभयारण्य के बैरिकेडिंग एवं फेंसिंग के कार्य को देखते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को गुणवत्ता युक्त पूर्ण किया जाए। संबंधित अधिकारी को पानी के हौज बनाने के निर्देश दिए।और उन्होंने कहा कि तालाब का निर्माण कार्य भी कराया जाए। एवं चारा उगाई को लेकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नंदी अभयारण्य में नेपियर घास को उगाया जाए ताकि पशुओं के लिए अच्छा आहार मिल सके।
संभागीय वन विभाग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नंदी अभयारण्य में ऐसे वृक्षों को प्राथमिकता दी जाए जो पशुओं के लिए लाभदायक हों। बिजली विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि नंदी अभयारण्य पर विद्युत व्यवस्था को देख लिया जाए
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, उप जिला अधिकारी गुन्नौर संदीप वर्मा, खंड विकास अधिकारी रजपुरा शिव प्रताप सिंह, एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।