बूढ़ी दादी की हत्या करने वाला नाती गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा महुराई मुहल्ला सिंगला निवासी चन्द्रावती देवी पत्नी स्व पलकधारी यादव का नाती मुकेश यादव को गगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। आपको बताते चलें कि मुकेश यादव अपनी दादी की कुदाल से प्रहार कर जमीनी विवाद में हत्या कर दिया था। मुकदमा संख्या147,148,302,555/22की धारा लगाकर गगहा पुलिस जेल भेज दी है। बाकी लोगों की छानबीन की जा रही है।