आपरेशन मुस्कान
गुम हुआ पाॅंच वर्ष का दिव्यांश अपने माता और पिता से मिला
दिव्यांश के माता पिता को मिलाने में चिलुआताल प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज चौकी प्रभारी फर्टिलाइजर अभय हेड कानिस्टबिल श्याम नारायण यादव, कानिस्टबिल बिनोद, महिला कानिस्टबिल प्रियंका राय और सुधा ने मात्र दो घण्टे के अन्दर बच्चे को उनके परिजन के सुपुर्द किया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशानुसार आपरेशन मुश्कान चलाया जा रहा है जिसमें बिछड़ो को मिलाया जाता है इसी क्रम में आज ममता यादव पत्नी धर्मेन्द्र यादव निवासी ग्राम धुरियापार थाना सहजनवां अपने ननद के घर करीम नगर आई थी छठ पूजा के लिए वही से उनका लड़का दिव्यांश कही गायब हो गया परिजनों ने काफी ढूढा लेकिन दिव्यांश का कोई पता नहीं चला!
इधर गस्त लगा रही महिला कानिस्टबिल प्रियंका राय, सूधा , हेड कानिस्टबिल श्याम नारायण यादव और कानिस्टबिल बिनोद ने देखा कि एक पाॅंच वर्ष का बच्चा अकेले सड़क पर ग्रीन लैण्ड के पास घूम रहा है और आस पास में कोई और नहीं है शक होने पर उस बच्चे से पूछताछ की लेकिन घबड़ाया बच्चा कुछ बता नहीं पा रहा था इस पर उस बच्चे को लेकर चौकी प्रभारी फर्टिलाइजर अभय के पास गये उन्होंने बच्चे को चिलुआताल थाने पर भेज दिया!
प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनय कुमार सरोज बच्चे को बुलाया और उसको टाफी चाकलेट अंकल चिप्स और सेव खिलाकर बड़े प्यार से पूछा तो बच्चे ने अपना नाम दिव्यांश, माँ का नाम ममता यादव पिता धर्मेन्द्र यादव गाँव धुरियापार बताया इतना जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनय कुमार सरोज ने पत्रकारों एवं शोसल मीडिया की मदद से मात्र दो घण्टो के लापता बच्चा दिव्यांश को उनके परिजनों को सुपुर्द किया! परिजन बच्चा पाते ही सभी पुलिस कर्मियों की भूरि भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद दिया!