हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधुओं की बैठक का किया गया आयोजन*
संभल (बहजोई) 26 नवंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधुओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम उद्योग बंधु के बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें पूर्व में की गई बैठक के कार्यवृत्त को बिंदुवार अवलोकन किया गया। इसके पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सर्वप्रथम उद्योग बंधु फुल प्रकाश की हिंदुस्तान मिंट एंड एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड की इकाई के पास पानी भरने की समस्या को रखा गया जिस पर संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि नगरपालिका द्वारा साफ सफाई कर दी गई है परंतु पुलिया ऊंची होने के कारण समस्या का पूर्ण रूप से निस्तारण नहीं हो पा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिया का प्रस्ताव बनाकर भेजें जिससे समस्या का निस्तारण हो सके। जनपद के एक्सपोर्ट एक्शन प्लान पर चर्चा की गई तथा पीपीटी के माध्यम से संबंधित के द्वारा जिलाधिकारी को अवलोकन कराया गया जिसको लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देशित किया। औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने मेंथा से संबंधित उद्योग बंधुओं से कहा कि फायर विभाग से संबंधित जो भी समस्या है उसका निस्तारण करा लें। उद्योग विभाग के कार्यालय एवं हयातनगर में ओडीओपी से संबंधित शोरूम के संबंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इसके पश्चात निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन पत्र ,ग्रीवेंस एवं कुल लंबित ग्रीवेंस तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को लंबित ग्रीवेंस के निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया।
इसके उपरांत व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यापार बंधुओं ने अपनी अपनी समस्याओं को बैठक में रखा जिसमें अजय तंबाकू द्वारा बहजोई में 46बी रेलवे क्रॉसिंग के पास बिजली के खंभे की शिफ्टिंग से संबंधित बिंदु को रखा गया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई को पोल की शिफ्टिंग कराने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉसिंग के पास अवैध रूप से लगे होर्डिंग को भी हटवाया जाए। एवं अजय तंबाकू ने बेहटा चौराहा संभल से रेलवे क्रॉसिंग बहजोई तक मार्ग में अधिक गड्ढा होने को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया। इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य को प्रत्येक दशा में देख लिया जाए।
संगीता भार्गव द्वारा उठाई गई बिंदु स्कूल वाहन चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन एवं वन वे ट्रैफिक तथा वेंडर जोन के संबंध में भी चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
संजय शंखधर ने संभल कोतवाली के पास चक्की के पाट के संरक्षण की मांग को उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिरसी के व्यापार बंधुओं के द्वारा रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क के गड्ढों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने रेलवे मुरादाबाद डिविजन के चीफ इंजीनियर को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत
व्यापार बंधुओं ने चंदौसी में सड़के खराब होना एवं पार्किंग की व्यवस्था इत्यादि के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया इस को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार सचान मुरादाबाद, डीडी एग्रीकल्चर हीरा सिंह जीना, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, डीएसटीओ रत्नेश कुमार, विद्युत विभाग, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी, उद्योग बंधु फूल प्रकाश सहित उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।