ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दोपहर 2 बजे से बरगदवा से नकाहा क्रासिंग से फर्टिलाइजर रोड, खजान्ची रोड और बरगदवा चौराहा रोड काफ़ी ज्यादा जाम लगा हुआ है जिससे आने जाने वालो को काफ़ी दिकत्तो का सामना करना पढ़ रहा है। यहाँ ट्रैफिक रूल का कोई पालन नहीं हो रहा है।
इस जाम में एम्बुलेंस से लेकर चार पहिया और यहाँ तक की दो पहिया वाहनों का निकलना तो दूभर था ही लेकिन पैदल यात्री भी नहीं चल पा रहे थे!