हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 2 नवंबर 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में एफपीओ योजना के अंतर्गत एस. एफ. ए. सी. के द्वारा बनाए जा रहे कृषक उत्पादक संगठनों के लिए चयनित ब्लॉकों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय डी एम सी की बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें जिले में योजना के क्रियान्वयन एवं संचालन पर चर्चा की गई एवं एस. एफ. ए. सी. के द्वारा नामित सी. बी. बी. ओ. का डी. एल. एम. सी. द्वारा अनुमोदन पवांसा, संभल तथा रजपुरा ब्लाक के लिए उपज क्लस्टर क्षेत्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खंडों में एस. एफ. ए. सी. के द्वारा नामित की गई संस्था कृषि उपनिदेशक से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर लें ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक करें तथा योजना के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए लोगों को जैविक खेती कराने हेतु वृहद स्तर पर जागरूक करें।
विकासखंड संभल, पवांसा एवं रजपुरा में एफ आई टी सी संगठन को कार्य करने के लिए अनुमति दी गई है। जिसमें उन्हें जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं अधिक से अधिक किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिसमें जिलाधिकारी ने एफआइटीसी को संभल एवं पवांसा में आलू एवं मक्का की जैविक खेती करने एवं बढ़ावा देने के निर्देश दिए तथा रजपुरा में जैविक गुड़ या जैविक गुड़ से बने उत्पादों के क्षेत्र में कार्य करने तथा बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
परियोजना अधिकारी नाबार्ड द्वारा जैविक क्षेत्र में कार्य करने वाली एसआईटीसी एवं सील बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर वह अपना कार्यालय स्थापित करें जिससे जनपद में अच्छा कार्य हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, परियोजना अधिकारी नाबार्ड अंकित निगम, कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, तथा संस्था के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।