गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 13 11 2022 को सीओ कैंट सर व एसएचओ कैंट के नेतृत्व में थाना क्षेत्र कैंट कचहरी गोलघर सिटी मॉल रोडवेज पैदल गस्त किया गया और रास्ते में पड़ने वाले सभी शराब की दुकानों की चेकिंग की गई तथा सभी कांस्टेबल व चौकी प्रभारी को त्रिनेत्र योजना के तहत हर घर कैमरा हेतु सभी बीट के कांस्टेबल और चौकी प्रभारी सक्रिय भूमिका अदा करें हर घरों पर जाएं और उनको सुझाव दें कि अपने घरों पर कैमरा लगाने हेतु बताए और समझाए की इससे उनकी और समाज की सुरक्षा होगी