सामुहिक विवाह को लेकर कल सुबह आठ बजे से प्रभावी रहेगा रूट डायवर्जन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम को देखते हुए 28 नवंबर को रूट रहेगा डायवर्जन।आने वाले वाहनों की पार्किंग भी निर्धारित कर दिया गया है।जिसमें पैडलेगंज की तरफ से आने वाले वाहन चंपा देवी पार्क से पहले दक्षिण तरफ़ खाली मैदान में,तीन पहिया, चार पहिया वाहन बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह सड़क पर वही देवरिया बाइपास की तरफ से आने वाले वाहन ट्रांसफार्मर तिराहा व महंथ दिग्विजय नाथ पार्क हनुमान मंदिर देवरिया बाइपास से आने वाले बस व ट्राली बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह के पास खड़े होंगे। पुलिस अधीक्षक यातायात डा. एमपी सिंह ने बताया कि 28 नवंबर सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन जारी रहेगा।जिसके तहत हनुमान मंदिर देवरिया बाइपास से नौकायन की तरफ से सामूहिक कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोड़कर तारामंडल बाइपास से, ट्रांसफार्मर नौकायन तिराहा कार्यक्रम में आने वाले वाहन को हनुमान मंदिर तिराहा।पैडलेगंज चौराहा से चंपा देवी पार्क की तरफ कार्यक्रम वाहनों को छोड़कर बाइपास से होकर जाएंगे,सर्किट हाउस मोड़ से सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।