यातायात जागरूकता गीत "ए भाई जरा देख के चलो" को किया गया लांच
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 23.11.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा "यातायात माह नवंबर 2022" के यातायात जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में यातायात जागरूकता के लिए एक नया प्रयोग किया गया, जिसमें मनीष पांडे और गजेंद्र त्रिपाठी के गोरखपुर टीम द्वारा यातायात पुलिस गोरखपुर के साथ मिलकर यातायात जागरूकता के लिए बनाये गये गीत जिसका टाइटल है "ए भाई जरा देख के चलो" को लांच किया और बताया कि यातायात नियमों का पालन करना बहुत ही आवश्यक है और यह आपके और जनता के स्वयं की सुरक्षा से संबंधित है और यदि आप सड़क पर सुरक्षित चलेंगे और हेलमेट लगाएंगे, सीट बेल्ट लगाएंगे तो आप सुरक्षित रहेंगे और सड़क पर चलते समय यातायात नियमों के पालन से ही आप सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी रखेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर, संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अनीता सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन/ सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारिख आदि उपस्थित रहें।