हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जनपद के मार्गों की गड्ढा मुक्ति को लेकर समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
30 नवंबर तक जनपद के सभी मार्गो को किया जाए गड्ढा मुक्त... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 22 नवंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जनपद के मार्गों के अनुरक्षण एवं नवीनीकरण गड्ढा मुक्ति की समीक्षा बैठक की गई।
जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनपद की समस्त सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं।
जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद में गड्ढा मुक्ति के लिए मार्गों को चिन्हित करते हुए गड्ढा मुक्ति का कार्य किया जा रहा है। और उन्होंने नवीनीकरण एवं क्षतिग्रस्त मार्ग, विशेष मरम्मत मार्ग आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त मार्ग प्रत्येक दशा में गड्ढा मुक्त किए जाएं तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंच मरम्मत, नवीनीकरण, विशेष मरम्मत एवं ऐसी सड़कें जिनको अभी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है उनकी सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को शीघ्र ही प्रेषित करें।
जिला पंचायत से उनके ऐसे मार्ग जिनको पेंच मरम्मत तथा गड्ढा मुक्त किया जाना है। उनके विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए गड्ढा मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि 30 नवंबर तक जनपद में शत-प्रतिशत गड्ढा मुक्ति का कार्य किया जाना हैं। आर ई डी विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जो मार्ग हैं तथा जिन को गड्ढा मुक्त किया गया है उनकी एक सूची विकास खंड एवं विधानसभा वार तैयार कराते हुए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।
विश्व बैंक से निर्माण की गई सड़क के विषय में तथा गड्ढा मुक्ति के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही टेबल टॉप पर मार्किंग की जाए। मंडी समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए।
नगर पालिका चंदौसी के अंतर्गत आने वाले मार्गों के संबंध में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सड़कों की स्थिति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश किया। एवं संबंधित अधिकारी को शीघ्र ही मार्गो की मरम्मत कराने के निर्देश दिए
संभल नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले मार्गों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नवीनीकरण के कार्य में अधिक शिकायतें देखने को मिल रही है इसको प्रत्येक दशा में देख लिया जाए।
इसके उपरांत गन्ना विभाग से निर्माण की गई सड़कों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गड्ढा मुक्ति एवं नवीन सड़कों के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य मार्गों की सफेद पट्टी को प्रत्येक दशा में सही किया जाए।
नेशनल हाईवे को निर्देशित करते हुए कहा कि तीव्र मोड़ एवं पेड़ों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं तथा नेशनल हाईवे पर जो सफेद पट्टी घिस गई हैं उनको शीघ्र ही सही कराया जाए।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी, एक्स ई एन आर ई डी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।