हत्या करने के 03 अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर अधिनियम के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के कुशल निर्देशन में अभियुक्तगण 1. पंकज त्रिपाठी पुत्र स्व0 नर्वदेश्वर त्रिपाठी निवासी राजनगर कालोनी आस्था अस्पताल के सामने थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 2. शिव निषाद उर्फ लक्की पुत्र पल्टू निषाद निवासी हरसेवकपुर नं0 02 शिवमन्दिर टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर 3. शिवेश दत्त त्रिपाठी पुत्र राकेश कुमार त्रिपाठी निवासी करही पो0 बरही थाना झगहा गोरखपुर हाल पता 1281 एफ0न्यू कालोनी सिंघड़िया कुडाघाट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर के विरूद्ध जिलाधिकारी गोरखपुर के गैंग चार्ट के अनुमोदनोपरांत मु0अ0सं0 791/2022 धारा 3 (1) गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण ) अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया । ज्ञातव्य हो कि गैंग लीडर पंकज त्रिपाठी ने अपने सह अभियुक्त शिव निषाद उर्फ लक्की, शिवेश दत्त त्रिपाठी के साथ मिलकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिस्टल से फायर कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी ।