हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन से प्राप्त निर्देश एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार जनपद में उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किया गया कुल 36दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसमें से 4 दुकानों से नमूना लिया गया जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। 3 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है
जिला कृषि अधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेता को निर्देशित करते हुए कहा कि उर्वरक की बिक्री पाश मशीन से बिना किसी टैगिंग के निर्धारित मूल्य पर बेचें ।
कल 27 दिसंबर को जनपद को एक रैक यूरिया 1200मिट्रिक टन(२४००० बोरी) प्राइवेट क्षेत्र में मिल रही हैइसके साथ ही यारा का 600मिट्रिक टन यानी 12000बोरी इस प्रकार जनपद को 36000बोरी यूरिया प्राप्त हो रही हैं।