वरदायिनी माँडल शाप के वेटर हत्या कांड के 12 अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
संगठित माफियाओं/अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैंट गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामगढ़ताल पर मु0अ0सं0 683/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट बनाम 1.सुनील पासवान पुत्र जंगली पासवान निवासी सुबाबाजार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर 2.युवराज पाण्डेय उर्फ एकांश पाण्डेय पुत्र अशोक कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम बरहज गौरा थाना बरहज जनपद देवरिया हाल पता श्रवण नगर कालोनी सिंघड़िया थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 3. दीपू तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी निवासी ग्राम तरवारा मोड़ थाना पचरूखी जनपद सिवान बिहार हाल पता म0नं- H-51 गैस गोदाम, सिंघड़िया थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 4. अभिषेक कश्यप पुत्र ओम प्रकाश कश्यप निवासी खोटा टोला सिंघड़िया थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 5. विशाल विश्वकर्मा पुत्र डा0 तारमध्वज निवासी सुबाबाजार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर 6. गंगा चौधरी पुत्र श्री लालचन्द प्रसाद निवासी आदर्श नगर कालोनी गली नं0 02 सिंघड़िया कुड़ाघाट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 7. जितेन्द्र यादव पुत्र श्याम नारायन यादव निवासी साऊखोर खुर्द थाना बेलघाट गोरखपुर हालपता तारामण्डल भगत चौराहा कैलाशपुरी कालोनी (कजाकपुर) थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 8. पवन कुमार उर्फ पवन देव पासवान पुत्र परमहंस पासवान निवासी ग्राम जंगल रामगढ़ उर्फ चौरी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर 9. हिमांशु राय उर्फ प्रवीण राय पुत्र मोहन राय निवासी जयंतीपुर कौड़ीराम थाना बांसगाँव गोरखपुर हालपता गोपलापुर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर 10. संतोष यादव पुत्र रामा आसरे यादव निवासी ग्राम कालेसर थाना गीडा जनपद गोरखपुर 11. सुजीत पासवान पुत्र राम कैलाश निवासी जंगल चौरी बनसप्ती थाना खोराबार जनपद गोरखपुर 12. रवि पासवान पुत्र जंगली पासवान निवासी जंगल सिकरी सुबा बाजार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर है जो अपने गैंग के सदस्यो के साथ सुसंगठित आपराधिक गैंग बनाकर आर्थिक भौतिक लाभ हेतु दिनांक 30.09.2021 को वरदायिनी माडल शाप पर अवैध रूप से वसूली व मुफ्त मे दारू पीने को लेकर वहाँ के वेटर को लाठी डण्डा, बेस बाल से पीट-पीटकर सरेराह दिन दहाड़े हत्या कर दिये जिससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से अभियुक्त के साथ मौजूद सह- अभियुक्त द्वारा हवाई फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल स्थापित किया गया था । इस गैंग के लीडर एवं सदस्यो के अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट जनपद गोरखपुर से अनुमोदन प्राप्त कर थाना रामगढ़ताल पर मु0अ0सं0 683/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया ।