हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 के नए सब वेरिएंट बीएफ 7 के विश्व में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीस कमेटी के सदस्यों के साथ किया गया बैठक का आयोजन*
लोगों को भीड़ भाड़ वाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने के लिए करें जागरूक.. जिलाधिकारी
अगर किसी व्यक्ति में कोविड-19 के दिखाई दें लक्षण तो वह स्वास्थ्य केंद्रों पर कराएं अपना टेस्ट.. जिलाधिकारी
सम्भल (बहजोई) 29 दिसम्बर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कोविड-19 के नए सब वेरिएंट बीएफ 7 के विश्व में बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए पीस कमेटी के सदस्यों के साथ कोविड-19 के विषय में लोगों को जागरूकता तथा सतर्कता बरतने के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के सब वैरीएंट बीएफ 7 का विश्व में प्रभाव बढ़ा रहा है सरकार एवं प्रशासन की तरफ से इस पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ पर्याप्त तैयारी भी रखी जा रही है सभी को एहतियात बरतना है । लोगों को कोविड-19 से सतर्कता बरतने के लिए जागरूक करें अगर किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण दिखाई दें तो वह प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल पर अपना टेस्ट करवा सकता है तथा अन्य देश से आने वाले व्यक्ति भी अपना टेस्ट करा लें ।भीड़ भाड़ वाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के प्रयोग के लिए लोगों को जागरूक करें तथा यह संदेश आपके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे यही अपेक्षा है । जिलाधिकारी ने कहा कि जिस व्यक्ति का कोविड का टीका अभी तक नहीं लग पाया है या प्रिकाॅशन डोज नहीं लग पाई है उसको टीका लगवाने के लिए जागरूक करें । जिलाधिकारी ने उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि सर्दी एवं कोहरे का समय चल रहा है ऐसे में कोई भी निराश्रित व्यक्ति अगर दिखाई दे तो उसको रैन बसेरे में जाने के लिए सहयोग करें
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्द, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.तरन्नुम रजा, उप जिलाधिकारी सम्भल विनय कुमार मिश्रा,उप जिलाधिकारी चंदौसी राजपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी चंदौसी, क्षेत्राधिकारी बहजोई एवं संबंधित अधिकारी तथा पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे ।
जारी जिला सूचना कार्यालय संभल