हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने की संग्रह अमीनो की समीक्षा*
चन्दौसी। आज सुबह 08:00 बजे तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने तहसील चन्दौसी के समस्त संग्रह अमीनों की राजस्व वसूली की समीक्षा की तथा तहसील के सभी मदो के सबसे बड़ी बाक़ीदारो के विरुद्ध 07 दिवस के अंदर शत प्रतिशत वसूली कर कार्यवही के निर्देश दिए गए व तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने एक एक अमीन की वसूली की समीक्षा की।
अमीनो की समीक्षा उपरांत तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी थाना समाधान दिवस में थाना बनियाठेर पहुँच गयी जहां पर थाना समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार चन्दौसी की अद्यक्षता में हुआ जिसमें कुल 02 शिकायते आयी दोनों शिकायते संबंधित कर्मचारियों को मौके पर भेजकर शिकायत का निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।