हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस पर गुन्नौर कोतवाली में सुनी गयीं जनसमस्यायें*
शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाए निस्तारण.... जिलाधिकारी
थानों में गंभीरता से सुनी जाएं लोगों की शिकायतें....... पुलिस अधीक्षक
संभल (बहजोई) 24 दिसंबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा कोतवाली गुन्नौर में आयोजित थाना समाधान दिवस में आए लोगों की समस्याओं सुना गया एवं सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस तथा थाना दिवस एवं अन्य जो जन सुनवाई के दौरान समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप शीघ्र एवं गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए । शासन स्तर से समस्याओं के निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक भी लिया जा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों में आने वाले लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना जाए एवं शिकायत का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
थाना दिवस के अवसर पर 4 शिकायतें प्राप्त हुईं इसमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर संदीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर, थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल आदि मौजूद रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।