फर्जी खाता खोलने वाला जनसेवा केन्द्र का संचालक गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 464/2022 धारा 120बी/406/419/420/467/468/471/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विशाल कुमार गुप्ता पुत्र चन्द्रभान गुप्ता निवासी नन्दानगर नकिट एफसीआई क्रासिंग थाना कैण्ट गोरखपुर को आज दिनांक 28.12.2022 समय करीब 11.35 बजे नन्दानगर क्रासिंग से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरण
अभियुक्त विशाल कुमार गुप्ता पुत्र चन्द्रभान गुप्ता निवासी नन्दानगर नकिट एफसीआई क्रासिंग थाना कैण्ट गोरखपुर नन्दानगर क्रासिंग के पास जनसेवा केन्द्र चलाता है जिसके द्वारा उपरोक्त मुकदमा में नामजद अभियुक्तों के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र करते हुए अपने जनसेवा केन्द्र के माध्यम से अभियुक्त अतुल कुमार त्रिपाठी का फर्जी खाता खोलकर नामजद अभियुक्तगणों का सहयोग किया गया एंव बीना सत्यापन खाता फर्जी डी0एल0 के द्वारा आसाम के रहने वाले व्यक्ति के नाम पर खोला गया और उक्त खाते में 05 लाख रुपया ट्रान्सफर कर निकाल लिया गया जाँच में उक्त व्यक्ति फर्जी पाया गया एंव ID में जो D.L प्रयोग हुआ था वह फर्जी पाया गया । अभियुक्त विशाल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्त मुरारी साहनी व गोकुल साहनी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं!
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1 प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 आशुतोष कुमार राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3 कां0 संजय कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4 कां0 शुभम थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर