फर्जी कूटरचित वसीयत तैयार कर मकान हड़पने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 790/22 धारा 420/467/468/471/447 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुनील चौधरी उर्फ सुनील सिंह पुत्र खरभान सिंह निवासी ग्राम खोराबार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 37 वर्ष को आज दिनांक 27.12.2022 समय करीब 18.50 बजे सिताराम स्विट्स हाउस सुबाबाजार से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरण
अभियुक्त सुनील चौधरी उर्फ सुनील सिंह पुत्र खरभान सिंह निवासी ग्राम खोराबार थाना खोराबार गोरखपुर शातिर किस्म का अपराधी है इसके द्वारा विवादित जमीन की खरीद फरोक्त कर यह फर्जी कागज तैयार कर विक्री करता है । इसके द्वारा सन् 2004 में सरीता चौधरी की जमीन महादेव झारखण्डी में स्थित है उसका फर्जी बसियत तैयार कर अपने नाम दाखिल खारीज करा लिया उस समय तहसीलदार शशिभूषण सिंह थे । एतराज होने पर पुनः उन्होने उक्त आदेश कैन्सील कर दिया । इसी बीच सुनील चौधरी ने उक्त जमीन अपनी पत्नी के नाम विक्री कर दिया और पुनः सुनील ने उक्त जमीन पत्नी से संतोष चंद को विक्री कर दिया उक्त बसीयत बाद में कैन्सील हो गयी और वह जमीन सरिता चौधरी के नाम हो गयी । सभी रजिस्ट्री शून्य मान लिया गया । उक्त फर्जी कार्य के लिए सुनील चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है इससे पूर्व इसने सिंघड़िया कूड़ाघाट में रात में जे0सी0वी0 लगा कर एक महिला की जमीन की बाउण्ड्री गिरा दिया था जिसमें 307 भादवि का मुकदमा पंजीकृत है । इसके विरुद्ध कुल 10 मुकदमें पंजीकृत है यह फ्राड एंव मारपीट जैसे अपराध करने का आदी हूँ!
गिरफ्तारी की टीमटीम
1 प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3 कां0 राकेश सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4 कां0 उदय सरोज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर