प्रशासन ने कल विवाद खत्म कराया, आज दो पक्ष फिर भिड़े
मिट्टी हटाने क़ो लेकर बवाल, एक गंभीर रूप से घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती हालत नाजुक
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।प्रशासन द्वारा विवाद क़ो निस्तारित किये 24 घंटा भी नहीं बीता था कि मंगलवार क़ो घर के सामने मिट्टी हटा रहे गणेश शर्मा पुत्र स्व.मोती शर्मा को दूसरे पक्ष द्वारा बुरी तरह से लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया. घटना का समय 7:30 से 8:00 के बीच की है.
सूचना पर पहुंची मजनू चौकी पुलिस गंभीर रूप से घायल गणेश शर्मा क़ो इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
प्रशासन ने सोमवार क़ो विवाद निस्तारित क़र भूमिगत नाली का निर्माण कराया था
मालूम हो कि थाना चिलुआताल क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत अजीउल्लाह उर्फ चकिया ग्राम में लगभग 40 वर्षों से नाबदान व बारिस के पानी को निकलने का नाली न होने के कारण लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही थी. ग्रामीणों की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में नायब तहसीलदार जंगल कौड़िया के नेतृत्व व चौकी इंचार्ज मजनू की उपस्थिति में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देर शाम तक जनहित मे भूमिगत नाली का निर्माण कराया गया. जिससे लोगों में खुशी का माहौल हो गया था।