धोखाधड़ी,कूटरचना,छल,मारपीट व धमकी देने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व श्री कृष्ण कुमार विश्नोई, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व श्री रत्नेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी, थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उ0नि0 सुनील कुमार सिंह मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 222/21 धारा 406/420/323/504/506/467/468/471 भा0द0सं0 थाना कोतवाली गोरखपुर से संबंधित नामजद अभियुक्त रामू चौहान पुत्र स्व0 शेर सिंह चौहान निवासी रामगुलाम टोला वार्ड नं0 10 थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –अभियुक्त रामू चौहान पुत्र स्व0 शेर सिंह चौहान निवासी रामगुलाम टोला वार्ड नं0 10 थाना कोतवाली जनपद देवरिया अपने 02 अन्य साथियो के साथ वादिनी मुकदमा को जमीन देने के लिए 9,95,000/- रूपये ले लेना तथा फर्जी जमीन बैनामा कर देना जिससे वादिनी को कब्जा न मिलने पर रूपये वापस न करना तथा वादिनी व उसके पति को मारपीट कर गाली गुप्ता देकर जान माल की धमकी देने के संबंध में पंजीकृत कराया गया था । जिसमे नामजद अभियुक्त रामू चौहान पुत्र स्व0 शेर सिंह चौहान निवासी रामगुलाम टोला वार्ड नं0 10 थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है!
गिरफ्तारी में करने वाली टीम का विवरण-
1. उ0नि0 सुनील कुमार सिंह थाना कोतवाली,गोरखपुर
2. हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह थाना कोतवाली गोरखपुर