कुलदीप कुमार पटवा
की खास रिपोर्ट
अखिल भारतीय श्री पटवा महासभा के स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर विशाल पटवा वैवाहिक परिचय सम्मेलन कानपुर।
कानपुर सेंटल /अखिल भारतीय श्री पटवा महासभा जो रविवार को कानपुर में सदर पैलेस रामादेवी पटेल नगर कानपुर में महासभा के स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर विशाल पटवा वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस होने वाले स्थापना दिवस पर विशेष महत्व बताया पंकज पटवा मेट्रिमोनियल शादी वैवाहिक का महत्व तभी समझ आता है जब आपको कहीं भी अच्छा रिश्ता नहीं मिलता।
इसीलिए पटवा मेट्रिमोनियल शादी वैवाहिक परिचय रखा गया है।और आप लोगों के कहने पर ही पटवा वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है। और उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ मेरा कार्यक्रम नही है। बल्कि पूरे भारत देश में पटवा समाज का कार्यक्रम है। इसलिए सहयोग करते रहें। और अपना या अपने बच्चों का बायोडाटा जरूर साथ में लाएं।अखिल भारतीय श्री पटवा महासभा का स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को ऐतिहासिक विशाल पटवा वैवाहिक परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ है।
पंकज कुमार पटवा ने अंत में कहा कि सभी स्वजातीय बंधुओं का स्वागत है।सभी आए हुए लोगों के भोजन इत्यादि की अच्छी व्यवस्था के लिए आतुर है।आपके बच्चों को अच्छे जीवन साथी मिलें, आपको अच्छे सम्बन्ध एक स्थान पर मिलकर बैठकर हो सकें यही महासभा की मर्जी है यही समय की मांग है। आप अपने व्यापार अपनी प्रगति के पथ पर अग्रसर हों और महासभा आपके बच्चों के संबंधों के अच्छे उपलब्ध कराने का प्लेटफार्म बने।विश्वास है कि महासभा का यह स्थापना दिवस वास्तव में अविस्मरणीय होगा।
अशोक पटवा ने कहा कि अखिल श्री पटवा महासभा के स्थापना दिवस और एतिहासिक विशाल पटवा वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार को कनपुर में सादर पैलेस रामादेवी पटेल नगर होगा। और
आप सभी को बताना चाहता हूँ कि जिनका भी सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन नही हुआ है उनको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है वो लोग सम्मेलन के दिन भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं ये एक वैवाहिक परिचय सम्मेलन है। इसमें आप अपनी जिम्मेदारी समझ कर सम्मेलन में शामिल हो
पटवा मेट्रिमोनियल ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है और ना ही कोई वादा करता है।
रिश्ता होना या ना होना सब कुछ आप लोगों पर निर्भर करता है। पंकज कुमार पटवा
पटवा मेट्रिमोनियल। मित्रो..मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि रविवार को सादर पैलेस रामादेवी पटेल नगर कानपुर वैवाहिक कार्यक्रम होगा। पत्रकार कुलदीप कुमार पटवा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।