हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 22 दिसंबर 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें 14(1)की कार्रवाई, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, लंबित संदर्भ जिला बदर, महिला संबंधित अपराध, अवैध टैक्सी स्टैंड, टॉप 10 माफिया, अवैध खनन, ओवरलोड वाहन, अवैध शराब, एंटी रोमियो स्क्वाड, आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिसमें जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं समस्त क्षेत्र अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गैंगस्टर 14(1) में अगले सप्ताह तक ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
अपर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गैंगस्टर अपराधी किसी भी दशा में बाहर ना रहे लंबित संदर्भों का शीघ्र ही निस्तारण कराया जाए। गुंडा एक्ट पर आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 1 सप्ताह में अभियान चलाकर जिला बदर अपराधियों की लोकेशन चेक की जाए।
जिलाधिकारी ने अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया उन्होंने कहा कि 9 शहरी थानों में उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार एवं क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से एक अभियान चलाकर अवैध टैक्सी स्टैंड, ओवरलोड वाहनों को लेकर विशेष कार्रवाई संज्ञान में लाएं।
आईजीआरएस शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर आने वाली शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाएं एवं जिलाधिकारी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि थाना एवं तहसील स्तर पर हो लोगों की समस्या का निस्तारण हो जाए तथा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण हो। कोई व्यक्ति बार-बार शिकायत लेकर आता है तो उस को गंभीरता से लें एवं स्वयं उसका स्थलीय निरीक्षण करते हुए शिकायत का निस्तारण करें।
जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के टॉप टेन माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने खनन निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी दशा में अवैध खनन हो। संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि कहीं भी अवैध खनन दिखाई देता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम जनपद में एक अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने ट्रैफिक को लेकर विशेष निर्देशित किया तीनों शुगर मिल के आस पास बाहरी सड़कों पर कोई भी गन्ने का वाहन खड़ा ना हो। तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एंटी रोमियो स्क्वाड सक्रिय किया जाए। जनपद में अवैध शराब एवं नारकोटिक्स पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एवं जनपद में लाउडस्पीकर मानक के अनुसार चलाए जाएं। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि गन्ना ट्रॉलियों में ज्यादा फैलाव के साथ गन्ना भरे जाने की अधिक शिकायतें मिल रही हैं इसको संज्ञान में लेते हुए इसकी बैठक किसान संगठनों के साथ कर ली जाए। जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों के किनारे जो काफी दिनों से खराब वाहन खड़े हैं उन वाहनों पर एक नोटिस चस्पा करते हुए उनको हटवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, एआरटीओ अम्ब्रीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, समस्त थाना अध्यक्ष एवं समस्त संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।