हम भारती न्यूज़ प्रयागराज से ब्यूरो रिपोर्ट
पैसे के आपसी लेनदेन का फर्जी वीडियो बनाकर बीसीपीएम को किया जा रहा बदनाम
छलकते आंसुओं से आशा ने दिया बयान
हंडिया प्रयागराज। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सीएचसी सैदाबाद की बीसीपीएम का पैसा लेते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसको लेकर सीएचसी सैदाबाद में मीडियाकर्मियों ने मौजूद आशा कार्यकत्री से जानकारी ली तो वहां मौजूद आशा कार्यकत्रि सुनीता पांडेय ने छलकते आंसुओं से बताया कि मैं बीसीपीएम चन्दा मौर्या से लगभग 9 माह पहले 6000 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसे गांव के ही एक कर्मचारी जो सीएचसी में तैनात हैं। उनके द्वारा 4 हजार रुपये पुनः सुनीता द्वारा वापस किया गया। उसी पैसे को गिनते हुए बीसीपीएम का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसको लेकर बीसीपीएम को बदनाम किया जा रहा है। आशा संध की अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा ने भी वीडियो को फर्जी बताया है। कहा जो बीसीपीएम द्वारा आशा कार्यकत्रि को उधार स्वरूप पैसा दिया गया था। उसी को गिनकर लिया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि जब से मैडम आई हैं तब से हम लोगों का मानदेय समय से बना दिया जाता है और मैडम द्वारा किसी भी प्रकार की रिश्वत नहीं लिया जाता है। यह सारी चीजें निराधार हैं। मामले को लेकर जब सीएचसी अधीक्षक अमरेश वर्मा से बात किया तो उन्होंने कहा वीडियो का संज्ञान सीएमओ द्वारा लिया गया। और मामले की पड़ताल कि जा रहा है। दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी।