हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का कार्य पूर्ण हो चुका हैं उनका किया जाए संचालन...... जिलाधिकारी*
जनपद में बच्चों का किया जाए शत-प्रतिशत टीकाकरण....... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 14 दिसंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट कार्यालय बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण, एचडब्ल्यू सी एवं एफ आर यू की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने जनपद के सरकारी अस्पतालों में होने वाले प्रसव के विषय में जानकारी प्राप्त की। तथा शल्य प्रसव के विषय में भी जानकारी ली तथा जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सर्जन डॉक्टर के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को शल्य एवं सामान्य प्रसव को लक्ष्य के सापेक्ष कराने के निर्देश दिए एवं गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि गुन्नौर में तैनात शल्य चिकित्सक समय से अस्पताल आए।
डायलिसिस सेंटर के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने डायलिसिस सेंटर को संचालित करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि डायलिसिस सेंटर के अंदर अनुभवी लोगों को ही तैनात किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि डायलिसिस सेंटर को 20 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में संचालित किया जाए।
बच्चों के टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की तथा बीसीजी एवं बच्चों को लगने वाले अन्य टीका के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में एक विशेष अभियान चलाते हुए सभी बच्चों को टीकाकरण के अंतर्गत कवरेज किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए की बीसीजी का टीका प्रत्येक दशा में लग जाए एवं ई-कवच पोर्टल पर उसकी फीडिंग भी कराई जाए।
जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों में बच्चों के टीकाकरण का कार्य कम हुआ है उन गांव को चिन्हित करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य किया जाए। एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में फर्जी डाटा संज्ञान में आता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों का कार्य पूर्ण हो गया है वहां के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों का संचालन किया जाए।
हेल्थ एटीएम के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विधायक निधि से जो हेल्थ एटीएम लगने वाले हैं उनको यथा शीघ्र ही लगवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, एसीएमओ डॉ कुलदीप आदिम, एसीएमओ डॉ पंकज कुमार विश्नोई, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, समस्त एमओआईसी एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।