फर्जी आधार कार्ड बनाकर लग्जरी वाहन की बिक्री करने वाले 02 अन्तरजनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली गोरखपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार मय पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2023 धारा 406,419,420,467,468,471 भादवि से संबंधित नामजद अभियुक्तगण 1. औरंगजेब उर्फ कक्कू(महराजगंज जिले का शातिर अपराधी) पुत्र मो0 यूसुफ शेख निवासी बांसपार कोठी पिपरा हरपुर तिवारी परतावल थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज 2. प्रिंस कुमार मिश्रा पुत्र सचिदानन्द मिश्रा निवासी मिसरौली थाना चुहड़ी थाना चनपटिया वार्ड नं0 01 पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल पता पार्वतीपुर चक्सा हुसैन पचपेड़वा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 05.01.23 को वादी द्वारा सूचना अंकित कराया की उसकी स्विफ्ट कार को अभियुक्तगण द्वारा बुंकिग मे चलाने की बात को बताकर ले जाना बुकिग के रुपये वापस न देना तथा गाडी भी वापस न करके अपने मोबाईल स्वीच आफ कर लेना तथा वादी के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करके उक्त वाहन को बेचने हेतु किसी अन्य व्यक्ति से 1 लाख 15 हजार रु0 एडवान्स ले लेना तथा वाहन को अन्य स्थान पर छोड देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 12/2023 धारा 406,419,420,467,468,471 भादसं0 बनाम 1. औरंगजेब उर्फ कक्कू पुत्र मो0 यूसुफ शेख निवासी बासंपार कोठी पिपरा हरपुर तिवारी परतावल थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज 2. प्रिंस कुमार मिश्रा पुत्र सचिदानन्द मिश्रा निवासी मिसरौली थाना चुहड़ी थाना चनपटिया वार्ड नं0 01 पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल पता पार्वतीपुर चक्सा हुसैन पचपेड़वा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर के पंजीकृत कराया गया था ।
गिरफ्तारी में शामिल टीम-
1. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना कोतवाली,गोरखपुर
2. का0 शैलेन्द्र कुमार यादव थाना कोतवाली गोरखपुर
3. का0 राजू कुमार थाना कोतवाली गोरखपुर